Best 2 Line Shayari | Hindi Two Line Shayari |
दो लाइन शायरी | 2 Line Shayari On Life
Hello Friends today we have a new and interesting topic that is
2 Line Shayari, Almost everyone likes Shayari and want to share
with your friends, girlfriend, love, with life partner or any other person
that you love most. In this post we have all type of
Two Line Hindi Shayari. So enjoy the 2 Line Shayari.
Today we cover all type of Best 2(Two) Line Shayari like- 2 line
Shayari, Hindi two line Shayari, 2 line Shayari on life, Instagram 2 line
Shayari, 2 line Shayari on love in Hindi - two line Shayari on love, 2
line Shayari on life in Hindi, sad two line Shayari - 2 line Shayari sad in
Hindi, Gulzar Instagram 2 line Shayari, 2 line Shayari on Maa, 2 line Shayari
attitude, Zindagi 2 line Shayari, 2 line Shayari for husband, happiness
Shayari 2 line.
So let's start a journey Best 2 Line Shayari. Stick with this post till
end for enjoy Two Line Shayari. If you are a Hindi Shayari lover then
you definitely like and love this post and also want to share our Best
Collection of दो लाइन शायरी.
Follow Our Shayari Page on Instagram -
Follow Now
Hindi Two Line Shayari | दो लाइन शायरी
2 Line Shayari
ये अलग बात है कि ख़ामोश खड़े रहते हैं
फिर भी जो लोग बड़े हैं, वो बड़े रहते हैं
अंदर का ज़हर चूम लिया धुल के आ गए,
कितने शरीफ़ लोग थे सब खुल के आ गए।।
मुझे परवाह नहीं अपने कल की,
मैं हर दिन आखिरी समझ के जीता हूं !
बहुत ग़ुरूर है दरिया को अपने होने पर
जो मेरी प्यास से उलझे तो धज्जियां उड़ जाएं।।
मैं किसी का उतना हूं,
जितना कोई मेरा नहीं
खूबसूरत ख्यालों में वो हक जता देता है,
वो मेरा होता नही पर अपना बता देता है।
मां सबसे ज़्यादा अकेलेपन में याद आयी,
और पिता ख़ाली जेबों में....!
थोड़ा और समझदार होने के लिए
थोड़ा और अकेला होना पड़ेगा ..!
इश्क़ अधूरा रहा तो क्या हुआ ,
हम बर्बाद तो पूरे हुए।
अभी गनीमत है सब्र मेरा, अभी लबालब भरा नही हूँ ....
वो मुझको मुर्दा समझ रहा है, उसे कहो..... मैं मरा नही हूँ ...
तुम अपनी अच्छाई में मशहूर रहो,
हम बुरे है हमसे दूर रहो....!
हम थे ठहरे हुए पानी पे किसी चांद का अक्स!!
जिस को अच्छे भी लगे उसने भी पत्थर फेंका!!
समन्दरों में मुआफिक हवा चलाता है
जहाज़ खुद नहीं चलते खुदा चलाता है
ये जा के मील के पत्थर पे कोई लिख आये
वो हम नहीं हैं, जिन्हें रास्ता चलाता है
वो पाँच वक़्त नज़र आता है नमाजों में
मगर सुना है कि शब को जुआ चलाता है
ये लोग पांव नहीं जेहन से अपाहिज हैं
उधर चलेंगे जिधर रहनुमा चलाता है
हम अपने बूढे चिरागों पे खूब इतराए
और उसको भूल गए जो हवा चलाता है
जिहालतों के अँधेरे मिटा के लौट आया
मैं आज सारी किताबें जला के लौट आया
वो अब भी रेल में बैठी सिसक रही होगी
मैं अपना हाथ हवा में हिला के लौट आया
खबर मिली है के सोना निकल रहा है वहां
मैं जिस ज़मीन पे ठोकर लगा के लौट आया
वो चाहता था के कासा खरीद ले मेरा
मैं उसके ताज की कीमत लगा के लौट आया।
शाख़ों से टूट जाएँ वो पत्ते नहीं हैं हम
आँधी से कोई कह दे कि औक़ात में रहे
अजनबी ख़्वाहिशें , सीने में दबा भी न सकूँ
ऐसे ज़िद्दी हैं परिंदे , कि उड़ा भी न सकूँ
सिर्फ़ ख़ंजर ही नहीं आँखों में पानी चाहिए
ऐ ख़ुदा दुश्मन भी मुझ को ख़ानदानी चाहिए
एक ही नद्दी के हैं ये दो किनारे दोस्तो
दोस्ताना ज़िंदगी से मौत से यारी रखो
बोतलें खोल कर तो पी बरसों
आज दिल खोल कर भी पी जाए
नए किरदार आते जा रहे हैं
मगर नाटक पुराना चल रहा है
मैं वो दरिया हूँ की हर बूंद भँवर है जिसकी,
तुमने अच्छा ही किया मुझसे किनारा करके।
प्यास तो अपनी सात समन्दर जैसी थी,
ना हक हमने बारिश का अहसान लिया।
ये कैंचियां हमें उड़ने से ख़ाक रोकेंगीं
कि हम परों से नहीं हौसलों से उड़ते हैं..
Hindi Two Line Shayari
ख्वाहिशे पूरी हुई हालात सुधर गए ,
हम सफ़ल जैसे ही हुए लोग बदल गए।
वो अलग हट गया आँधी को इशारा कर के।
2 Line Shayari On Life
राह के पत्थर से बढ़ कर कुछ नहीं हैं मंज़िलें
रास्ते आवाज देते हैं सफर जारी रखो !
कहीं अकेले में मिल कर झिंझोड़ दूँगा उसे ,
जहाँ जहाँ से वो टूटा है जोड़ दूँगा उसे।
हम से पहले भी मुसाफ़िर कई गुज़रे होंगे ,
कम से कम राह के पत्थर तो हटाते जाते।
मैं आ कर दुश्मनों में बस गया हूँ ,
यहाँ हमदर्द हैं दो -चार मेरे।
मैं पर्बतों से लड़ता रहा और चंद लोग ,
गीली ज़मीन खोद के फ़रहाद हो गए।
Instagram 2 Line Shayari
कहा से लाऊ वो नसीब
जो तुझे मेरा कर दे।
एक चेहरा अगर दिल में बस जाये तो ,
लाख उससे हसीन मिल जाये , फर्क नहीं पड़ता।
तेरी सादगी तेरी आजजी, तेरी हर अदा कमाल है ,
मुझे फक्र है मुझे नाज हैं , मेरा यार बेमिसाल हैं।
2 Line Shayari On Love in Hindi - Two Line Shayari on Love
तुमसे उम्र भर इश्क़ करेंगे ये ठान लिया है,
तेरे हंसते मुखड़े को ही जिंदगी मान लिया है।
किसने दस्तक़ दी दिल पे, ये कौन है ,
आप तो अन्दर हैं , बाहर कौन हैं।
ये हादसा तो किसी दिन गुजरने वाला था ,
मै बच भी जाता तो एक रोज मरने व;वाला था।
मेरे नसीब , मेरे हाथ कट गए वरना
मै तेरी मॉँग में सिन्दूर भरने वाला था।
मोड़ होता है जवानी का संभलने के लिए ,
और सब लोग यहीं आ के फिसलते क्यूं हैं।
आज दिल खोल कर भी पी जाए।
तेरे इश्क पर ढलते हैं मेरे शाम के किस्से,
ख़ामोशी से मांगी हुई दुआ हो तुम।
हम तो फ़िदा हो गए है उनकी आंखे देखकर,
ना जाने वो आईना कैसे देखती होगी।
गजब ये की में खूबसूरत नहीं ,
कमाल ये, की एक शक्स मुझ पर जान देता हैं।
तेरी आदत तो नहीं थी, मगर तेरा साथ अच्छा लगता था,
तेरी आँखों में जब देखती थी, मुझको मै अच्छी लगती थी।
कल तक सिर्फ एक अजनबी थे तुम ,
आज दिल की एक एक धड़कन पर हुकूमत है तुम्हारी।
हाथ दिल पर रखकर देखा तो सही ,
हर सांस में तुम्हारा ही नाम लिखा है।
2 Line Shayari on Life in Hindi
फूलों की दुकानें खोलो , खुशबू का व्यापार करो ,
इश्क खता है तो, ये खता एक बार नहीं , सौ बार करो।
जिंदा रहना है तो तरकीबें बहुत सारी रखो।
Sad Two Line Shayari- 2 Line Shayari Sad in Hindi
शुक्र करो कि हम दर्द सहते हैं, लिखते नहीं,
वरना कागजों पर लफ्जों के जनाज़े उठते।
Gulzar Instagram 2 Line Shayari | 2 line Gulzar Shayari
जिस शक्स की गलती, गलती ना लगे ,
किताब-ए-इश्क में उसे महबूब कहते हैं।
2 Line Shayari on Maa
कहाँ होता है इतना तजुर्बा, किसी हकीम के पास ,
"माँ" आवाज सुनकर बुखार नाप लेती हैं।
माँ तेरी खुशी जरुरी है ,
हमारा बात करना नहीं।
2 Line Shayari on Papa (Dad) (Father)
जो मांगू दे दिया कर ऐ जिंदगी ,
कभी तो मेरे पापा जैसी बन कर दिखा।
2 Line Shayari Attitude
कोई तो अच्छाइयाँ होगी यार मुझमें भी,
मैने सुना हैं कोई इंसान सारा का सारा बुरा नहीं हो सकता।
इतना तो यकीन हैं मुझे अपने पर की,
लोग हमें छोड़ तो सकते हैं, लेकिन भूल नहीं सकते।
Zindagi 2 Line Shayari
तूफानों से आँख मिलाओ, सैलाबों पर वार करो ,
मल्लाहों का चक्कर छोड़ो , तैर के दरिया पार करो।
अपने हाकिम की फकीरी पे तरस आता है ,
जो गरीबों से पसीने की कमाई मांगे।
चारों तरफ दरिया की सूरत फैली हुई बेकारी है।
2 Line Shayari for Husband
Happiness Shayari 2 Line
2 Line Shayari On Friend
दोस्ती तो एक छोटा सा लफ्ज़ हैं ,
तुझमें तो जान बसती है मेरी।
Conclusion-
We conclude this Best 2 Line Shayari (दो लाइन शायरी) Post here. If you
really enjoy our hard work of collection of Hindi Two Line Shayari,
express your feeling in comment box please.
If you also want to share your 2 Line (Short) Shayari with us then send
us in comment box, we approve your Short Shayari and added it to this
post.
Thank You for visiting
Grouplinksrg.in.
Stay Connected by bookmark us and visit daily for latest updates and you can
also subscribe our news letter for latest post.
0 Comments